महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम। Financial literacy program to promote women empowerment.

जोधपुर। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बैंकिग प्रणाली के विषय मे जानकारी के उद्देश्य से आज लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर ने पहल करते हुए आज एकदिवसीय उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैक के साथ मे कार्यक्रम का आयोजन भवन सभागार मे दिया गया। 

कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 99 वर्ष पूर्ण हाने पर आयोजित होने वाले विशाल विजयदशमी उत्सव के बारे मे जानकारी दी और मातृशक्ति ने पुरजोर समर्थन व उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया।

महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियों व सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने उद्योग/व्यापार को बढाने के लिये वित्तीय सारक्षता व निवेश के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैक के वित्तीय विशेषज्ञ श्री पुनीत नेपालिया व श्री रविकुमार गौड़ ने महिलाओं को बचत व चालू खाते, ऋण के प्रकार व दर, आवेदन प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिग व मोबाईल एप्प का उपयोग इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी। महिलाओ ने बहुत उत्सुकता से भाग लेकर अपनी जिज्ञासाओ को दूर करते हए बैक प्रतिनिधियो से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। महिला इकाई द्वारा अतिथियो का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया गया।      

कार्यक्रम मे लघु उद्योग भारती महिला इकाई उपाध्यक्ष श्रीमती इन्दुबाला अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती नलिनी बंसल, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सदस्य निधिसिह, ममता मनानी, मीनाक्षी हर्ष, स्वाति माथुर, प्रतिभा जी तिवारी, श्रीमती सुमित्रा पुनार, लक्ष्मी जी राठी, श्रीमती इन्द्रा शर्मा, संतोष जी आसेरी, सिमरन जी, सीमा जी इत्यादि अनेक गणमान्य महिलाऐ उपस्थित रही। अन्त मे धन्यवाद व आभार सचिव श्रीमती कंचन लोहिया ने दिया।

Post A Comment:

0 comments: