CID Jodhpur's brave explosive swan Julie passes away, last rites performed in police line. सीआईडी जोधपुर की वीर विस्फोटक स्वान जूली का निधन।

1 जनवरी 2016 को जन्मी जूली 11 अक्टूबर 2016 से जोधपुर सीआईडी में थी तैनात, बीमारी से हुई मौत

गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार, डीआईजी सहित कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

जोधपुरसीआईडी जोन में तैनात विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने वाली स्वान, जूली, का 19 मई को शाम 6 बजे निधन हो गया। जूली पिछले एक महीने से गंभीर रूप से बीमार थी।  उसका जन्म 1 जनवरी 2016 को हुआ था और 11 अक्टूबर 2016 से वह जोधपुर सीआईडी में अपनी सेवाएं दे रही थी। 

आज मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे पुलिस लाइन डॉग कैनल में जूली का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले, पुलिस ने जूली को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया और पुष्पांजलि अर्पित की।  

इस अवसर पर डीआईजी सीआईडी जोन जोधपुर, डॉ अजय सिंह राठौड़, सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। जूली की सेवाओं को याद करते हुए, डीआईजी ने कहा कि "जूली ने अपनी सेवा काल में कई महत्वपूर्ण मामलों में अहम भूमिका निभाई और पुलिस विभाग के लिए एक अनमोल संपत्ति थी। हम उसके योगदान को कभी नहीं भूल पाएंगे।"

जूली के निधन से पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। उसकी वफादारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: