सीबीआई बन ठगों ने बुजुर्ग को डराया, बेटे से कहा- "इस उम्र में जेल जाना पड़ेगा!"
जोधपुर पुलिस ने 5 लाख रुपये किए होल्ड, जांच जारी
जोधपुर। साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 85 वर्षीय एक रिटायर्ड आरएसईबी XEN अजीत राज भंडारी के साथ 11 दिनों तक चली साइबर ठगी में ठगों ने 60 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग को इतना डराया कि वे उन्हें असली सीबीआई अधिकारी समझने लगे।
घटनाक्रम:
मामला जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क का है। 2 फरवरी को अजीतराज भंडारी के पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए नरेश गोयल के जेट एयरवेज से जुड़े एक फ्रॉड केस में भंडारी के शामिल होने का झूठा आरोप लगाया। उन्होंने भंडारी को डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही और जांच के लिए उनके बैंक खातों की जानकारी मांगी।
ठगों का डरावना खेल:
इसके बाद शुरू हुए कॉल में एक अन्य व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और भंडारी के खातों में जमा धनराशि के बारे में पूछताछ की। ठगों ने बुजुर्ग को धमकाया कि अगर उन्होंने अपने खातों में जमा राशि को उनके बताए गए अन्य खातों में ट्रांसफर नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बुजुर्ग भंडारी, ठगों के डर से 11 दिनों में 60 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते रहे।
परिवार को हुई जानकारी:
बुधवार को जब भंडारी के परिवार वाले दिल्ली से जोधपुर पहुंचे और तब जाकर उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। परिवार के सदस्यों ने बुजुर्ग को सरदारपुरा थाने ले जाकर FIR दर्ज कराई। थाने में भी भंडारी के चेहरे पर साफ तौर पर डर दिख रहा था। थानाधिकारी ने उन्हें समझाया, तब जाकर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस कार्रवाई:
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने भंडारी के खातों में बचे 5 लाख रुपये होल्ड करवा दिए हैं। पुलिस अन्य खातों की भी जांच कर रही है और साइबर ठगों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस घटना ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश से सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी न दें।
Post A Comment:
0 comments: