कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने की कार्रवाई, पूर्व में भी दर्ज हैं एनडीपीएस एक्ट के मामले
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
जोधपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 41.08 ग्राम मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशान्त भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त (वृत्त बोरानाडा) आन्नदसिह राजपुरोहित के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
सूचना मिली थी कि जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके मद्देनज़र, स्थानीय लोगों से सूचनाएँ एकत्रित की गईं और तकनीकी माध्यमों व खुफिया तंत्र का उपयोग करते हुए, अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई।
आज दिनांक 14 फ़रवरी 2025 को, थानाधिकारी हमीरसिंह (नि.पु.) कुड़ी भगतासनी मय अपनी टीम के, गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में संदिग्ध के पास से 41.08 ग्राम मेफेड्रोन (MD) बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू पुत्र धीमाराम जाति विश्नोई (खिलेरी), उम्र 38 वर्ष, निवासी शेली नाडी डॉली, पीएस कल्याणपुर, जिला बालोतरा (वर्तमान पता: मकान नंबर 16, विनायक विहार, पशु मेला रोड, सांगरिया, पीएस बासनी, जोधपुर पश्चिम) के रूप में हुई।
राजू विश्नोई के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच थानाधिकारी दिलीप खदाव (नि.पु.), थाना विवेक विहार द्वारा की जाएगी। गौरतलब है कि राजू विश्नोई के खिलाफ़ पहले भी स्मैक तस्करी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
हमीरसिंह नि.पु, थानाधिकारी थाना कुडी भगतासनी, प्रेम चौधरी हैडकानि (प्रभारी साईबर सैल जोधपुर पश्चिम) कानि.चैनाराम (आसूचना अधिकारी), धीरज मीणा, महिपाल, मोहन लाल (चालक)
Post A Comment:
0 comments: