Kalika Unit is always ready for the safety of girl students: Somta. छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालिका यूनिट हमेशा तैयार: सोमता

जोधपुर में आयोजित सेमीनार में छात्राओं और महिलाओं को दी गई सुरक्षा संबंधी टिप्स

कालिका यूनिट ने दो महीने में 20,000 से ज़्यादा छात्राओं को दी सुरक्षा ट्रेनिंग

जोधपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण सेमीनार का आयोजन किया गया। जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष, निरूपा पटवा की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमीनार में कालिका पेट्रोलियम यूनिट की टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कालिका पेट्रोलियम यूनिट टीम की लीडर, सोमता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अब किसी भी प्रकार के डर की आवश्यकता नहीं है। शहर के स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के बाहर कालिका यूनिट की महिला कांस्टेबल हमेशा तैनात रहती हैं और मनचलों को सबक सिखाने में सक्षम हैं।

सोमता ने बताया कि यूनिट की महिला सिपाही दो पारियों में काम करती हैं - सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक। ये महिला सिपाही स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, मॉल्स और गार्डन में जाकर महिलाओं को मनचलों और बदमाशों से सुरक्षा प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में यूनिट ने डेढ़ सौ से ज़्यादा स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, लाइब्रेरी, हॉस्टल और मॉल्स का दौरा कर बीस हज़ार से ज़्यादा छात्राओं को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए हैं। सेमीनार में छात्राओं को ‘नीड हेल्प’ ऐप ओर ‘राजकोप’ ऐप और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में भी जानकारी दी गई।

अंत में, जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज़ की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने कालिका पेट्रोलियम यूनिट टीम का आभार व्यक्त किया और उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। यह सेमीनार छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति एक सराहनीय पहल है और इससे उन्हें भरोसा और सुरक्षा का एहसास होगा।

Post A Comment:

0 comments: