Colorful start of 'Spectrum 25' in NIFT Jodhpur. निफ्ट जोधपुर में 'स्पेक्ट्रम 25' का रंगारंग आगाज।

उत्साह और रचनात्मकता से भर गया निफ्ट का वार्षिक उत्सव

एम्स निदेशक गोवर्धन दत्त पुरी रहे मुख्य अतिथि

जोधपुरराष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 'स्पेक्ट्रम 25' का भव्य शुभारंभ हुआ। 'सिनेस्थेसिया' थीम पर आधारित इस फैशन शो में निफ्ट के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कला, रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाइन किए गए अनोखे परिधानों और स्टाइलिश प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

मुख्य अतिथि के रूप में एम्स जोधपुर के निदेशक, गोवर्धन दत्त पुरी ने शिरकत की। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि "निफ्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित स्पेक्ट्रम कार्यक्रम देशभर के विद्यार्थियों को अपनी कला और रचनात्मकता को निखारने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है।"

'स्पेक्ट्रम 25' केवल एक फैशन शो तक सीमित नहीं रहा। इस वार्षिक उत्सव में मिनी एडवेंचर, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, बॉलीमानिया, फेस पेंटिंग और विभिन्न रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत एक ऊर्जावान वॉकथॉन से हुई, जिसमें फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और कला कौशल को और निखारने में भी सहायक सिद्ध हुआ। दो दिवसीय उत्सव में अनेक प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।

Post A Comment:

0 comments: