जोधपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लंबे समय से फरार अपराधी सदाम उर्फ कालू भाटी धरा गया
डीएसटी पश्चिम ने की कार्रवाई, बालोतरा थाना के मामले में हुई गिरफ्तारी
जोधपुर। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2,000 रूपये के इनामी वांछित अपराधी सदाम उर्फ कालू भाटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह आयुक्तालय जोधपुर व पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम निशान्त भारद्वाज के सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। जिला स्पेशल टीम पश्चिम (डीएसटी) को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप यह सफलता मिली है।
गिरफ्तार अपराधी सदाम उर्फ कालू भाटी, पुलिस थाना बालोतरा, जिला बालोतरा के प्रकरण संख्या 265/2024 में धारा 331 (4), 305 (ए),/3 (5) के तहत वांछित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस टीम को कई बार चकमा दे चुका था। अपराधी सदाम उर्फ कालू भाटी पुत्र मोहम्मद अनवर, जाति मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हारियो का कुआ कसाईया का बास, पुलिस थाना खाण्डा फालसा, जिला जोधपुर पूर्व का रहने वाला है।
डीएसटी पश्चिम जोधपुर की टीम, जिसमें उप निरीक्षक पिंटू कुमार, कानि. नरेन्द्रसिंह, दलाराम और मोतिलाल शामिल थे। 28 फरवरी 2025 को गोपनीय तरीके से अपराधी के ठिकानों का पता लगाया। कानिस्टेबल मोतिलाल को सूचना मिली कि सदाम उर्फ कालू भाटी खाण्डा फालसा हल्का में छिपा हुआ है। उन्होंने अपनी तकनीकी दक्षता और सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए अपराधी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। मोतिलाल की गहन जांच और निगरानी के बाद अपराधी को कुम्हारियो का कुआ कसाईया का बास से दस्तयाब कर पुलिस थाना बालोतरा को सौंप दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: