ठाकुर जी संग रासलीला, भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम
जोधपुर के आदित्य द्वारकाधीश कॉलोनी में धूम-धाम से मना फागोत्सव
जोधपुर। शिकारगढ़ क्षेत्र के खारडा-रणधीर रोड स्थित आदित्य द्वारकाधीश कॉलोनी में रंगों का त्यौहार फागोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कॉलोनी के श्री आदित्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस फागोत्सव में कॉलोनी की महिला मंडल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर के पुजारी पंडित शिवलाल शर्मा के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपार उत्साह और उल्लास के साथ होली का आनंद लिया।
महिला मंडल की सक्रिय सदस्या योगिता शर्मा ने बताया कि फागोत्सव में प्रसिद्ध गायक पंकज बिंदास के होरी गीतों ने समां बांध दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने ठाकुर जी के साथ पुष्प होली खेली। नृत्य, गायन और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही, महिलाएं श्याम भक्ति और आनंद-उन्माद में पूरी तरह डूबी हुई नज़र आईं। यह दृश्य वाकई मनमोहक था और सभी ने इस पावन पर्व का भरपूर आनंद उठाया। पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी महिलाओं ने मिलकर इस फागोत्सव को यादगार बना दिया।
Post A Comment:
0 comments: