जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज और कोलगेट का संयुक्त प्रयास, हजारों को मिला स्वच्छता का पाठ
जोधपुर की बासनी कॉलोनी में हुआ आयोजन, महिलाओं और बच्चों को दी गई विशेष जानकारी
जोधपुर। शहर के बासनी इलाके की श्रमिक कॉलोनी में आज एक महत्वपूर्ण दंत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरुपा पटवा के नेतृत्व में और कोलगेट कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में 2300 से ज़्यादा डेंटल किट (कोलगेट ब्रश) का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रमिक कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को दंत स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना था। ग्रुप की सचिव तारा सोलंकी ने इस विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने स्वच्छता के लाभों और एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए दंत स्वास्थ्य की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने दांतों की देखभाल के सरल तरीकों और मुंह की बीमारियों से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
यह पहल जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज और कोलगेट कंपनी का संयुक्त प्रयास है। निरुपा पटवा ने बताया कि अब तक विभिन्न स्कूलों और अन्य क्षेत्रों में इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 50,000 डेंटल किट का वितरण किया जा चुका है। उनका कहना है कि इस अभियान का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों, खासकर महिलाओं और बच्चों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम के समापन पर निरुपा पटवा ने स्थानीय पार्षद सुरेश मेघवाल, समाजसेवी कपिल पटवा, राजेंद्र सिंह सोलंकी और अन्य आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का भी धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Post A Comment:
0 comments: