Blood donation camp banner released in Parshvanath City. पार्श्वनाथ सिटी में रक्तदान शिविर का बैनर विमोचन। 9 मार्च को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन।

साध्वी सत्यवती जी के सानिध्य में हुआ बैनर का अनावरण, 9 मार्च को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद और पार्श्वनाथ रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का संयुक्त आयोजन

जोधपुरसांगरिया फाटा स्थित पार्श्वनाथ सिटी में महत्वपूर्ण समाजसेवा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। तेरापंथ युवक परिषद और पार्श्वनाथ रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन आज साध्वी सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पार्श्वनाथ सिटी के सचिव विपुल जैन, मनोज बोथरा, कुशाल, हेमेंद्र जी गहलोत, अग्रवाल जी, कमल दूगड़, सुभाष जी बांठिया, कमल बांठिया, और मेघराज लालवानी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के अध्यक्ष मिलन बांठिया, उपाध्यक्ष योगेन्द्र जैन, मंत्री देवीचंद तातेड़ और महिला मंडल के सदस्यगण ने भी इस शुभ अवसर को साझा किया।

बैनर विमोचन समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस आयोजन को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करने और मानवीय सेवा के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजकों ने आम जनता से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। स्थान की विस्तृत जानकारी आने वाले दिनों में जारी की जाएगी।

Post A Comment:

0 comments: