शिवरात्रि पर 150 किलो हरा चारा और गुड़ के लड्डू से गौमाता का किया गया पूजन
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर एक भव्य गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया। परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि बुधवार, 26 फरवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे, शारदा गौ-शाला, उपकेश्वर महादेव मंदिर, चाँद पोल चौका, जोधपुर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
श्याम सुंदर व्यास और अनुसुइया व्यास के नेतृत्व में, परम् श्रद्धेय गुरु गोविन्द कल्ला के आशीर्वाद से, गौमाता को 150 किलो हरे चारे और गुड़ के लड्डूओं से भोजन कराया गया। इस अवसर पर हरे चारे और गुड़ के लड्डूओं से शिवलिंग की एक आकर्षक झांकी भी बनाई गई। कार्यक्रम की विशेषता रही संयुक्त हनुमान चालीसा का पाठ, जिसने पूरे वातावरण को पवित्र कर दिया।
इस पुण्य कार्य में सुनील ओझा, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, राजेश राज जोशी, सुनील परमार, मैना व्यास, कृष्णा पंवार, सुनीता व्यास, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, आशीष पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, महेश जोशी और ग्वालबाल आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इस समूह ने मिलकर गौसेवा को एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम न केवल गौमाता के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज में धार्मिक सद्भाव और सेवा भाव को भी बढ़ावा देता है।
Post A Comment:
0 comments: