महाशिवरात्रि पर जोधपुर के मंदिर में पूजा अर्चना, 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
मंदिर परिसर में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन, हर घर जल योजना पर जोर
जोधपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मंडलनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
अपनी पूजा के बाद मंत्री पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत ऐतिहासिक बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी ज़ोर देते हुए, मंत्री पटेल ने बताया कि आगामी वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राज्य के सड़क तंत्र में सुधार के काम किए जाएंगे। इससे आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
मंत्री पटेल ने मंदिर परिसर में एक नए ट्यूबवेल का भी उद्घाटन किया। इस ट्यूबवेल से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आस- पास के स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के हर एक घर तक पेयजल पहुँचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी वर्ष में 20 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की गई है।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी मंगलनाथ, गोविंद टाक, राजू राम गहलोत, कमलेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह राजपुरोहित, मुल्तान पटेल एवं पूरण भादू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री पटेल ने सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
Post A Comment:
0 comments: