Phagotsav celebrated with pomp in Shrimali Brahmin Samaj Mahamandir. श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर में धूमधाम से मना फागोत्सव।

महिला मंडल ने किया भव्य आयोजन, महिलाओं ने किया मनमोहक नृत्य

150 से अधिक महिलाओं ने फागणिया साड़ी पहनकर की शिरकत 

जोधपुरश्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर महिला मंडल ने आज शिवबाड़ी स्थित महामंदिर में दोपहर 2:30 बजे से फागोत्सव का भव्य आयोजन किया।  महिला अध्यक्ष संगीता दवे और सचिव सिंपी दवे ने बताया कि कार्यक्रम में राधाकृष्ण ठाकुर जी को विराजमान कर, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली व महिला अध्यक्ष संगीता दवे द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्प वर्षा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आयोजित फागोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आई लगभग 150 महिलाओं ने  "उड़े रे गुलाल...", "तीखा नैनो वाली...", "जुल्म कर डालियो सितम कर डालियो...", "होली आई होली आई मस्ती छाई मस्ती छाई... होली खेलो रे..." आदि लोकप्रिय होली गीतों पर स्वर लहराते हुए फाल्गुनी मस्ती से फागोत्सव मनाया। महिलाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चाँद लगा दिए। सभी महिलाओं ने पारम्परिक फागणिया साड़ियां पहनी थीं।

इस अवसर पर महिला मंडल की कई सदस्य मौजूद रहीं, जिनमें संगीता दवे, सिंपी दवे, मृदुला बोहरा, कीर्ति दवे, काजल दवे, बीना दवे, संतोष दवे, नीतू शर्मा, पूर्णिमा बोहरा, अरुणा दवे, लीला बोहरा, सरला ओझा, बसंती जोशी, फतेहसागर महिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा श्रीमाली, रेखा दवे, आराधना व्यास, कुसुम ओझा, हाउसिंग बोर्ड महिला अध्यक्ष संतोष दवे, लीला ओझा, चंचला दवे, संध्या दवे, राजकुमारी दवे, मधुबाला दवे, उर्मिला त्रिवेदी, अनुराधा त्रिवेदी, और मृदुला त्रिवेदी शामिल थीं।

इस फागोत्सव में कैलाश श्रीमाली सहित समाज सेवी सत्य नारायण बोहरा (सत्तु भाई), मधुसूदन दवे, सत्यनारायण दवे, अनिल दवे, धर्मेन्द्र बोहरा, सुरेश श्रीमाली, जितेन्द्र दवे, और विक्रान्त दवे जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Post A Comment:

0 comments: