Shrimali Samaj celebrated Phagotsav with great pomp. श्रीमाली समाज ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव। फाल्गुनी मस्ती के साथ रंगों का अनोखा संगम, महिला दिवस।

फाल्गुनी मस्ती के साथ रंगों का अनोखा संगम, महिला दिवस पर ख़ास प्रस्तुतियाँ

शिवबाड़ी में ठाकुर जी संग फूलों से खेली होली

जोधपुरशहर में आज शाम श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में 'फागोत्सव' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फाल्गुनी उत्साह और रंगों के अनोखे संगम से भरपूर रहा। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में ठाकुर जी और राधे रानी की आलौकिक झांकी सजाई गई, ठाकुर जी संग 
भक्तों ने फूलों से होली खेली।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर जी को केसर-कुंकुम का तिलक लगाकर और अबीर-गुलाल के रंगों से की गई। विभिन्न भजन मंडलियों ने अपनी मनमोहक होरियाँ प्रस्तुत कर समां बांध दिया। फागणियों पोशाक में महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था। ख़ास बात यह रही कि महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं की टोलियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये, जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। नैवेद्या बोहरा और कींजल दवे, सान्वी बोहरा ने राधे-कृष्ण के स्वांग धारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस रंगारंग कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सहयोग किया। इनमें माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, प्रदीप कुमार बहुरा, रवि दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, कृष्णावतार दवे, भानुप्रताप बोहरा, सुरेंद्र कुमार दवे, नरेंद्र कुमार ओझा, मुरली मनोहर ओझा, सरला ओझा, उर्वशी ओझा, संतोष दवे, शारदा श्रीमाली, संगीता दवे, लीना जोशी, संध्या दवे और लीला ओझा आदि शामिल रहे। यह फागोत्सव श्रीमाली समाज के लिए एक यादगार आयोजन साबित हुआ।

Post A Comment:

0 comments: