Unique initiative on International Women's Day: 4000 Pani Puris were fed to women. महिला दिवस पर अनूठी पहल:महिलाओं को खिलाईं गईं 4000 पानी पूरी।

जोधपुर में एनजीओ ने किया अनोखा आयोजन, महिलाओं को दिया सम्मान का तोहफ़ा

चार घंटे तक चला मुफ़्त गोलगप्पे वितरण का कार्यक्रम

जोधपुरशहर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल देखने को मिली। एनजीओ सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग ने जालोरी गेट चौराहे पर महिलाओं के लिए मुफ़्त पानी पूरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 4 घंटे तक लगभग 4000 पानी पूरियाँ वितरित की गईं।

संस्थान की महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी, मंजू मेवाड़ा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक विष्णु सरगरा के नेतृत्व में यह पहल की गई। उन्होंने कहा, "जोधपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कुछ अलग करने की कोशिश की गई है।" सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुईं और मुफ़्त पानी पूरियों का लुत्फ़ उठाया।

मेवाड़ा ने आगे बताया कि महिलाओं का सम्मान करना बेहद ज़रूरी है और इस अनोखी पहल से शहर की बड़ी आबादी की महिलाओं को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है।

इस कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सोढा, स्वच्छता प्रभारी विनिता हंस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सह प्रभारी हेमा भाटी, दुर्गा बोराणा, मंजू मेघवाल, दुर्गा सोनी, कुलदीप सोढा और पृथ्वीराज बोहरा आदि मौजूद रहे।

Post A Comment:

0 comments: