हितेष ओझा के नेतृत्व में 5108 रुद्राक्ष से बने शिवलिंग का हुआ भव्य पूजन, निकली भव्य शोभायात्रा

शहर में छाया धार्मिक उत्साह, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन और प्रसाद ग्रहण

जोधपुरश्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि की रात्रि में काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। हितेष कैलाशचंद्र ओझा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। शाम को शहर के विभिन्न मार्गों से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सजी-धजी बैलगाड़ी पर विराजित 5108 रुद्राक्ष से निर्मित विशाल शिवलिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और शोभायात्रा की चर्चा पूरे शहर में रही।

रुद्राभिषेक में 21 ब्राह्मणों ने भाग लिया और पूरी रात भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कैलाश वाटिका में एक भव्य ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव भक्तों की अपार भीड़ इस आयोजन में शामिल हुई। 

हितेष ओझा द्वारा हर साल महा शिव रात्रि पर यह महा रुद्राभिषेक आयोजित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर की स्थापना स्वर्गीय गौरीशंकर ओझा जी ने की थी और मंदिर की सेवा ओझा परिवार द्वारा संचालित की जाती है। ओझा परिवार द्वारा हर वर्ष शिव आराधना के कई आयोजन बड़े धूमधाम से किए जाते हैं। ओझा परिवार क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित और जाना-माना धार्मिक परिवार है, जिसका क्षेत्र की जनता बहुत आदर और सम्मान करती है। इस वर्ष के महाशिवरात्रि समारोह ने काशी में आध्यात्मिकता और धार्मिक भावनाओं का एक अद्भुत प्रदर्शन किया।

Post A Comment:

0 comments: