Khanda Falsa Gangaur Fair Committee's huge medical and blood donation camp. खांडा फलसा गणगौर मेला समिति का विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर।

64 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 41 यूनिट रक्त एकत्रित

जोधपुर में आयोजित शिविर में 80 लोगों ने कराई बीएमडी जांच

जोधपुरजालोरी गेट स्थित पुष्करणा गोविंदगढ़ में खांडा फलसा गणगौर मेला समिति द्वारा गुरुवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर का उदघाटन अतिथि सुदर्शन अरोड़ा, अध्यक्ष रामदास अरोड़ा, सचिव राजेश फोफलिया और शोभायात्रा संयोजक अभिषेक पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के संयोजक अजय अरोड़ा और मनीष चांडक ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ. यश ठक्कर, डॉ. मुमताज अली और उनकी टीम ने 64 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इसके अलावा, 80 से अधिक लोगों ने शिविर में बीएमडी जांच का लाभ उठाया।

शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया, जिसमें पारस ब्लड बैंक की टीम ने 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मीडिया प्रभारी मितेश जैन और महेश व्यास ने बताया कि राहुल कोठारी (91 बार), नरेश चौहान (64 बार), हरीश शर्मा, प्रियांशु अरोड़ा, दर्शन जाजड़ा और देवेन्द्र सोलंकी सहित कई लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में अतिथियों का राजेश जाजड़ा और नवरतन चौरड़िया का समिति द्वारा दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों, डॉक्टरों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Post A Comment:

0 comments: