7th Patotsav of Shrimali Brahmin Samaj concluded with pomp. धूमधाम से संपन्न हुआ श्रीमाली ब्राह्मण समाज का 7वां पाटोत्सव। वृद्धजनों का हुआ सम्मान।

कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माताजी का भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की सहभागिता

80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का हुआ सम्मान

जोधपुरश्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गौत्रीय समिति द्वारा आयोजित कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माता जी का 7वां पाटोत्सव रविवार, 4 मई 2025 को धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन वि.सं. 2082, वैशाख सुदी सप्तमी के शुभ अवसर पर किला रोड स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया था।

समिति अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने बताया कि  प्रातः 11:30 बजे गणेश पूजन, मातृका पूजन और पीठ पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद 1 बजे अग्नि स्थापना और हवन का आयोजन किया गया। मध्यान्ह 2:30 बजे कुलदेवी का महा अभिषेक संपन्न हुआ। शाम 5:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सायं 6:15 बजे 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें  मांगीलाल व्यास, घनश्याम व्यास, गणपतलाल व्यास, श्रीमती शांता व्यास, श्रीमती पुष्पा त्रिवेदी आदि को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर और कुलदेवी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सायं 7:15 बजे महाआरती के साथ हुआ। रात्रि 8 बजे भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

ओझा ने बताया कि अभिजित मुहूर्त में मंदिर शिखर पर ध्वजा योगेश त्रिवेदी परिवार द्वारा चढ़ाई गई। यज्ञ में पंडित महेन्द्र व्यास, पंडित महेश ओझा, पंडित प्रफुल्ल दवे सहित कई अन्य पंडितों ने आचार्यत्व का दायित्व निभाया। मुख्य यजमान मनोज कृष्ण त्रिवेदी और सह-यजमानों ने यज्ञ में आहुतियाँ दीं।

समिति सचिव कमल किशोर ओझा ने बताया कि इस पाटोत्सव में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के अध्यक्ष विद्युशेखर दवे और समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, मातृशक्ति और युवा वर्ग के साथ सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पाटोत्सव के दौरान कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माताजी, आनंद भैरू और जटिल भैरू का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment:

0 comments: