जोधपुर के खुड़ियाला गांव में नवनिर्मित मंदिर में विधि-विधान से हुई भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
समाज के सहयोग से बनें मंदिर से मिलेगा संस्कार और शिक्षा का लाभ
जोधपुर। ग्राम खुंडियाला (बालेसर) में आज नवनिर्मित श्री विश्वकर्मा जी के मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर मंदिर में विधि-विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। शुभ मुहूर्त पर पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति को गंगा जल से स्नान कराया, तिलक लगाया, जनेऊ और वस्त्र पहनाए। इसके बाद जजमानों, भामाशाहों और गणमान्य लोगों ने अपने हाथों से मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया। मंदिर के गुम्बज पर भी पूजा अर्चना की गई, तिलक लगाकर पुष्प चढ़ाए गए, कुंकुम, रोली, चावल और माला अर्पित की गई।
एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जोधपुर और आस-पास के अनेक गांवों से समाज के भामाशाह, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इनमें भंवर लाल कुलरिया सिलवा, अमरा राम चॉइल (दुबई), एम. डी. शर्मा, पूनाराम बरनेला, प्रेम सुख शर्मा, एडवोकेट पुखराज, भोम रिनियां, सोहन बिंजवाड़िया, जगदीश चंद्र (रि. एयरचिफ मार्शल), संजय जुड़िया, राम गोपाल धुंधाडा, मोनिका करल और कई संत महात्माओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एडवोकेट शर्मा ने बताया कि समाज के सहयोग से निर्मित इस भव्य मंदिर से न केवल धार्मिक अनुष्ठान होंगे बल्कि संस्कार और शिक्षा का भी लाभ मिलेगा, जिससे समाज में प्रगति होगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार (कुलरिया) चिड़वाई की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी साधु-संतों, समाज सेवियों, जन प्रतिनिधियों और भामाशाहों का सम्मान साफा और दुपट्टा पहनाकर और मेमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मदन जांगिड और संजय ने किया। इस अवसर पर सभी को श्री विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Post A Comment:
0 comments: