Big success of Jodhpur Police: 229 kg doda poppy seized, 2 smugglers arrested.जोधपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 229 किलो डोडा पोस्त जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार।

जिला विशेष टीम और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़े तस्कर, इनोवा गाड़ी से बरामद हुआ डोडा पोस्त

शहर को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान जारी, पुलिस ने तस्करों से पूछताछ शुरू की

जोधपुरपुलिस ने ड्रग्स के सेवन एवं परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जिला विशेष टीम पश्चिम और पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की संयुक्त कार्रवाई में 229 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

राजेन्द्रसिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम निशांत भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त वृत प्रतापनगर के सुपरविजन में ईश्वरचन्द पारीक, निपु थानाधिकारी पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनोवा गाड़ी जो कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है, भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए जोधपुर शहर की तरफ आ रही है। इस सूचना के आधार पर डीएसटी पश्चिम के ओमाराम हैडकानि, दलाराम कानि, मोतीलाल कानि, सुनिल कुमार कानि, भगाराम कानि, गंगासिहं हैडकानि चालक ने जोधपुर बाडमेर हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की तलाश व हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की।

इस कार्यवाही में पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड की टीम ने भी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान जयपुर बाडमेर रोड पर शताब्दी सर्किल की तरफ से एक संदिग्ध ईनोवा वाहन डीपीएस ढाबा की तरफ आता दिखाई दिया जिसे उक्त टीम द्वारा रूकवाया गया। वाहनों की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से परिवहन हो रहे कुल 229 किलो डोडा पोस्त बरामद हुए। अवैध मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य 35 लाख रूपये है। वाहन में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

उक्त डोडा पोस्त तस्करो से प्रांरभिक पुछताछ में डोडा पोस्त खरीदने व बेचने के बारे में मिले महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है तथा बरामद हुए अवैध डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अवैध डोडा पोस्त परिवहन में उपयोग ली जा रही उक्त लग्जरी ईनोवा गाड़ी के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

नाम पता मुल्जिमान :-

01 प्रेम उर्फ जावताराम पुत्र रतनाराम, जाति देवासी, उम्र 23 साल, निवासी बावरला पुलिस थाना डागियावास जोधपुर पूर्व।
02 सुभाष पुत्र शिवलाल, जाति विश्नोई, उम्र 28 साल, निवासी जाजीवाल धोरा पुलिस थाना बनाड जोधपुर पूर्व।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम :-

01 ईश्वरचंद पारिक निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
02 भवराराम सउनि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
03 ओमाराम हैडकानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम
04 दलाराम कानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम
05 मोतीलाल कानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम
06 भगाराम कानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम (विशेष भूमिका) 07 सुनिल कानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम
08 नरेन्द्रसिंह कानि डीएसटी जोधपुर पश्चिम
09 गंगासिहं हैडकानि (चालक) डीएसटी जोधपुर पश्चिम
10 श्रीचंद कानि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
11 मंगतुराम कानि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
12 गोविंद कानि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
13 राजेश कानि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड
14 रामाराम कानि पुलिस थाना चौपासनी हाउसिगं बोर्ड

Post A Comment:

0 comments: