Big success of Jodhpur Police: Top-10 criminal Prabhuram arrested with reward of Rs 3000.जोधपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3000 ₹ के इनामी अपराधी गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहा था आरोपी, विवेक विहार थाने की टीम ने किया गिरफ्तार

विवेक विहार थाना पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, 328 ग्राम एमडी ड्रग्स मामले में हुआ खुलासा

जोधपुरपुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित और 3000 रुपये के इनामी टॉप-10 अपराधी प्रभुराम को गिरफ्तार किया है। प्रभुराम पिछले एक साल से फरार चल रहा था और विवेक विहार थाने के एक मामले में 328 ग्राम एमडी ड्रग्स से जुड़ा था। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशन में की गई है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम निशान्त भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त, वृत बोरानाडा जोधपुर आनन्दसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु और उनकी टीम ने इस कामयाबी को हासिल किया।

31 मई 2024 को, विवेक विहार थाने में हरदानाराम और प्रदीप नामक दो व्यक्तियों से 338 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए गए थे और प्रकरण संख्या 97/2024 दर्ज किया गया था। इस मामले में प्रभुराम मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। वह जिला स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था।

24 मई 2025 को, थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से  प्रभुराम पुत्र किशनाराम ईराम, जाति विश्नोई, निवासी जोगाउ, थाना झाब, जिला जालोर (हाल कानि 751 ई कम्पनी हाल अटैच सी कम्पनी आरएसी कैम्प केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर) को गिरफ्तार किया। अब उससे अवैध एमडी ड्रग्स के संबंध में पूछताछ जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:

1. दिलीप खदाव निपु, थानाधिकारी, पुलिस थाना विवेक विहार, जिला जोधपुर पश्चिम
2. गणेश जाखड, हैड़ कानि.
3. लक्ष्मी, हैड़ कानि.
4. श्रवण खोजा, कानि.
5. दीनदयाल, कानि.
6. नोरताराम, कानि.

Post A Comment:

0 comments: