27 मई को हुआ भव्य आयोजन, 251 किलो मालपुआ का हुआ प्रसाद वितरण
27,000 से ज़्यादा मंत्रो से सिद्ध, भक्तों को मिली निशुल्क शनि मंत्र मुद्रिका
जोधपुर। प्रताप नगर स्थित सदर पुलिस थाने के सामने हनुमान शनिधाम में 27 मई, मंगलवार को शनि जयंती का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के गादीपति पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि समस्त देश में शनि जयंती 27 मई को मनाई गई और इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान शनिधाम मंदिर में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अनुसार, प्रातः सवा नौ बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात् सुबह 10:30 बजे सर्व बाधा निवारण हवन का आयोजन किया गया। दोपहर 12:15 बजे से भक्तों को 251 किलो मालपुआ का प्रसाद वितरण किया गया, जिससे भक्तों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। दोपहर 2 बजे से राजेश गुप्ता एंड पार्टी ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
मंदिर में दर्शन करने आए हज़ारों भक्तों को 27,000 से अधिक शनि मंत्रों से सिद्ध मुद्रिकाएँ निःशुल्क वितरित की गईं। यह कार्यक्रम भक्ति और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण रहा और हज़ारों भक्तों ने इसमें भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। शनि जयंती महोत्सव की सफलता के लिए मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: