Caterer gave bomb threat if salary was stopped: UP youth arrested. कैटरर द्वारा सैलरी रोकने पर दी बम की धमकी: यूपी युवक गिरफ्तार।

जोधपुर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन, पाली से हुई गिरफ्तारी

सैलरी विवाद में पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी धमकी

जोधपुर शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक कैटरिंग करने वाले युवक ने अपनी सैलरी न मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर शहर को उड़ाने की धमकी दी। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे हुई जब एक अज्ञात नंबर से डायल 100 पर कॉल आया और शहर में बम विस्फोट की धमकी दी गई। 

पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, कंट्रोल रूम की टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। अभय कमांड कंट्रोल सेंटर, एडीसीपी लाभूराम, और पुलिस जिला ईस्ट की साइबर सेल ने मिलकर कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की। पता चला कि आरोपी एक ट्रेन में सवार है।

जोधपुर पुलिस ने जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक और आरपीएफ इंस्पेक्टर लिखमाराम के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। साइबर एक्सपर्ट्स ने आरोपी की लोकेशन सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लैक्स के आसपास बताई।  आरोपी जोधपुर रेलवे स्टेशन से पाली जाने वाली एक ट्रेन में सवार हो गया था।

पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी ली।  ट्रेन लूणी होते हुए पाली की ओर बढ़ रही थी और पाली पहुँचने पर स्थानीय पुलिस ने भी तलाशी में सहयोग किया। अंत में, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी श्याम यादव (43) पुत्र रामपत के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह जोधपुर में कैटरिंग का काम करता था, लेकिन ठेकेदार ने उसकी सैलरी नहीं दी थी।  नाराजगी में उसने शराब पी और नशे की हालत में पुलिस को धमकी दी।

धमकी के बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें डॉग स्क्वायड टीम ने भी भाग लिया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अब श्याम यादव से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Post A Comment:

0 comments: