Foundation stone laid for development works worth Rs 73 lakh in Jodhpur. जोधपुर में 73 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास।

विधायक भंसाली ने की सीवरेज, सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत; मुख्यमंत्री शर्मा की जन कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम

जालोरीयो का बास, राम चौक क्षेत्र में मिलेगी बेहतर सुविधाएँ

जोधपुरशहर के विकास को एक नई गति मिली है। सोमवार को जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने जालोरीयो का बास, गली नं 1 व 2, राम चौक, शंभु भवन एवं आस-पास के क्षेत्र में 73 लाख रुपये की लागत से सीवरेज एवं सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। यह क्षेत्र ढलान वाला और घनी आबादी वाला है, जहाँ संकरी गलियाँ होने के कारण बारिश के दिनों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और वर्ष भर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है।

शिलान्यास समारोह में विधायक भंसाली ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को वर्षों से जूझ रही समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सीवरेज लाइनों का उन्नयन और सीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

भंसाली ने कहा कि यह विकास कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की "सबका साथ, सबका विकास" की नीति का ही परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में जनसुनवाई, पारदर्शिता और त्वरित विकास को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि जोधपुर शहर के प्रत्येक क्षेत्र तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है और यह कार्य उसी संकल्प को साकार करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार किसी भी विकास कार्य में धन की कमी आने नहीं देगी।

इस अवसर पर विधायक के साथ पूजा सुराणा (मण्डल अध्यक्ष-त्रिपोलिया मण्डल), सोनम चैहान (पार्षद प्रत्याशी), उमर चैहान (पूर्व पार्षद), नीरज कच्छावाह (पूर्व त्रिपोलिया मण्डल महामंत्री), भूपेन्द्र राज सिंघवी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिपोलिया मण्डल), आदि कार्यकर्तागण एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post A Comment:

0 comments: