Commendable step of Jodhpur High Court Advocates Association: Organization of blood donation camp for soldiers. हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ का सराहनीय कदम।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देशभक्ति का प्रतीक, सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान

9 मई को उच्च न्यायालय परिसर में हुआ रक्तदान शिविर, महात्मा गांधी अस्पताल का भी सहयोग

जोधपुर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ, जोधपुर ने एक सराहनीय पहल करते हुए देश के सैनिक जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। शिविर 9 मई 2025 को उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में दोपहर 12:30 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।

संघ के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि भारत द्वारा की गई हालिया एयर स्ट्राइक और युद्ध की संभावना को देखते हुए अस्पतालों में रक्त की कमी न हो, इसके लिए यह शिविर अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि यह शिविर जवानों और आम जनता दोनों के लिए रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया है। सैकड़ों अधिवक्ताओं और उनके परिजनों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस नेक काम में अपना योगदान दिया।

रक्तदान शिविर में संघ के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित और कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित सैकड़ों अधिवक्ता सदस्यों ने रक्त दान किया। ठोलिया ने रक्तदान करने वाले सभी अधिवक्ताओं और महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के  कार्य से देशभक्ति और मानवता की भावना को प्रदर्शित किया जा सकता है।

Post A Comment:

0 comments: