ICU एम्बुलेंस, मेडिकल बेड, भोजन सहित सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध

जोधपुर नगर निगम को भेजी गई सुविधाओं की सूची

जोधपुरशहर में सुदर्शन सेवा संस्थान ने सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग का ऐलान किया है। संस्थान की हाल ही में हुई कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, सुदर्शन सेवा संस्थान नगर निगम और प्रशासन को अपनी सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। इसमें ICU एम्बुलेंस, मिनि ICU एम्बुलेंस और अन्य सभी उपलब्ध वाहन शामिल हैं।

संस्थान के सचिव बंशीलाल भाटी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में संस्थान का कृष्ण भैया सेवा सदन रहने, खाने-पीने, मेडिकल बेड, व्हीलचेयर, लैब सुविधाएँ और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान करेगा। संस्थान ने नगर निगम-प्रशासन को इन सभी उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत सूची भी भेज दी है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके। यह सुविधाये 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। सुदर्शन सेवा संस्थान के इस कदम से जोधपुरवासियों में प्रशंसा की लहर है और संस्थान के इस जन सेवा कार्य की सराहना हो रही है।

Post A Comment:

0 comments: