दीवाली पर सरस मिठाइयाँ राज्य भर में उपलब्ध। अलवर डेयरी का कलाकंद व बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला भी। saras-sweets-available-across-the-state-on-Diwali
अलवर डेयरी का कलाकंद और बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला भी मिलेगा


जयपुर। इस दीपावली पर राजस्थान के उपभोक्ताओं को राज्य भर में "सरस" ब्रांड की शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट मिठाइयाँ मिलेंगी। इसके अलावा, अलवर डेयरी का प्रसिद्ध कलाकंद और बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला और राजभोग जैसी स्वादिष्ट मिठाइयाँ भी राज्य के सभी जिला दुग्ध संघों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

राजस्थान कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रबंध संचालक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सभी जिला दुग्ध संघ उपभोक्ताओं को शुद्ध सरस दूध और घी से बनी मिठाइयाँ उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा, "हमने सभी जिला दुग्ध संघों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मिठाइयों के निर्माण के दौरान स्वच्छता, स्वच्छता और उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।"

श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि सभी जिलों में स्थानीय दुग्ध संघों द्वारा निर्मित मिठाइयों के अलावा, अलवर डेयरी का प्रसिद्ध कलाकंद (मिल्क केक/मावा) और बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला, गुलाबजामुन, राजभोग और सोन पापड़ी जैसी स्वादिष्ट मिठाइयाँ भी उपलब्ध होंगी। स्थानीय स्तर पर, अजमेर, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ डेयरी द्वारा पेड़ा और भीलवाड़ा डेयरी द्वारा बर्फी उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी सहकारी डेयरियाँ अपने कार्यक्षेत्र में चयनित डेयरी बूथों के अलावा प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाकर मिठाइयों की बिक्री करेंगी।

प्रबंध संचालक ने बताया कि सभी जिला दुग्ध संघ बीकानेर डेयरी द्वारा निर्मित मिठाइयों का गिफ्ट हैंडपैक भी उपलब्ध कराएंगे। "सरस स्वीट गिफ्ट हैंपर्स पैक" में एक किलो रसगुल्ला, एक किलो गुलाब जामुन और 400 ग्राम सोन पपड़ी होगी। यह सरस गिफ्ट पैक पूरे राज्य में एमआरपी 550 रुपये में उपलब्ध होगा।

श्रीमती भारद्वाज ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि सरस ब्रांड की "शुद्धता की गारंटी" इसकी पहचान है और उपभोक्ता सरस मिठाइयों की उच्च गुणवत्ता पर भरोसा कर सकते हैं।

Post A Comment:

0 comments: