Big success of Jodhpur Police: Mastermind of fraud worth crores arrested from Goa. जोधपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: गोवा से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड

फर्जी आम मुख्तयारनामा से 13 भूखंड बेचकर ठगे करोड़ों रुपये, दो गिरफ्तार, एक फरार

गोवा में छिपा था आरोपी दवेश शर्मा, पुलिस की विशेष टीम ने की गिरफ्तारी

जोधपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोवा से एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी आम मुख्तयारनामा का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दवेश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने लगभग तेरह भूखंडों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये बेचकर ठगी की थी।

जोधपुर के रामबाग रोड, कागा निवासी कौशल्या देवी बंग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। अपनी शिकायत में कौशल्या देवी ने बताया था कि आरोपी ने उनके भूखंडों का फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर उन्हें अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी दवेश शर्मा का पता गोवा लगाया और एक विशेष टीम का गठन किया।

इस टीम में एएसआई मदनलाल और कांस्टेबल सुरजाराम जैसे अनुभवी पुलिस अधिकारी शामिल थे जिन्होंने गोवा जाकर दवेश शर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान दवेश शर्मा का एक साथी हरीश वैष्णव भी पकड़ा गया, जबकि इस मामले में शामिल तीसरा आरोपी पीयूष दाधीच अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। लेकिन पुलिस की सूचना तंत्र और मेहनत से अंततः उसे पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा किया जा सके। 

Post A Comment:

0 comments: