Bloody conflict over plot dispute: Youth shot dead. भूखंड विवाद में खूनी संघर्ष: गोली मारकर युवक की हत्या। जोधपुर के देचू में हुई वारदात।

जोधपुर के देचू में हुई वारदात, दो गुटों के बीच जमीनी विवाद ने ली युवक की जान

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी

जोधपुर फलोदी जिले में देर रात एक खूनी संघर्ष में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना देचू थाना क्षेत्र के अनोपसिंह नगर में जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे (राजमार्ग 125) पर मंगलवार रात लगभग 2:00 बजे हुई। 26 वर्षीय जुझार सिंह सगरा पुत्र भैरूसिंह राजपूत पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ब्रजराज सिंह चारण, लोहावट डिप्टी संग्राम सिंह भाटी और देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।  एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देचू उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंगलवार को दिन में देचू मुख्य बाजार में भूखंड और रास्ते को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि, पुलिस द्वारा पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि देर रात एक पक्ष ने गाड़ी में बैठे जुझार सिंह पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी।

जुझार सिंह सोलर कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। उनकी हत्या से उनके परिवार में शोक की लहर है। मृतक के एक बेटा और एक बेटी हैं, जबकि उनका बड़ा भाई पुलिस विभाग में सीआई पद पर कार्यरत है।

पुलिस अधीक्षक फलोदी के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा।  

Post A Comment:

0 comments: