Grand Shiv baraat organized on Mahashivratri. महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात का आयोजन। हाथी, घोड़े, ऊँट और गाजे-बाजे के साथ निकलेगी आकर्षक बारात।

सत्संग भवन सरदारपुरा से निकलेगी भक्तिमय शोभायात्रा, अचलनाथ मंदिर में होगा विसर्जन

हाथी, घोड़े, ऊँट और गाजे-बाजे के साथ निकलेगी आकर्षक बारात

जोधपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। शिव बारात महोत्सव समिति, सरदारपुरा प्रखंड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह शोभायात्रा बुधवार 26 फरवरी, 2025 को शाम 7:30 बजे सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन से प्रारंभ होगी। 

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बारात में हाथी, घोड़े और ऊँट शामिल होंगे। गाजे-बाजे के साथ सुसज्जित यह भक्तिमय शोभायात्रा सत्संग भवन से शुरू होकर बी रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट होते हुए सिरे बाजार (खांडा फलसा, आड़ा बाज़ार, सर्राफा बाजार, सिटी पुलिस) से गुजरेगी और अंत में अचल नाथ मंदिर पर जाकर विसर्जित होगी। शिवभक्तों से अपील की गई है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस पावन अवसर पर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।

शिव बारात महोत्सव समिति के अध्यक्ष शुभम् हंस ने बताया कि समिति ने शिव बारात को और भी भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने सभी शिवभक्तों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

मीडिया संयोजक अमित पाराशर ने बताया कि बारात के रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने प्रेस/मीडिया कर्मियों से भी इस आयोजन को व्यापक रूप से कवर करने का आग्रह किया है। 

Post A Comment:

0 comments: