SDRF organized 29 mock drills and 71 public awareness programs. एसडीआरएफ ने 29 मॉक ड्रिल और 71 जन-जागरूकता कार्यक्रम किए आयोजित।

राज्य के सीमावर्ती जिलों में तैनात हैं SDRF की 15 टीमें, 13 मई को 10 जगहों पर आयोजित हुए मॉक ड्रिल और जन-जागरूकता कार्यक्रम

एसडीआरएफ टीमों ने हवाई हमले के दौरान होने वाली स्थिति से निपटने के लिए किया अभ्यास, नागरिकों को सुरक्षा उपायों के बारे में बताया

जोधपुर/जयपुर राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) राजस्थान ने राज्य में आपदाओं के लिए तैयार रहने के लिए व्यापक अभ्यास शुरू कर रखा है। एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, बालोतरा, फलोदी में एसडीआरएफ की 15 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ कम्पनी मुख्यालयों जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर पर 26 रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर हैं, जो किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने हेतु तैयारी हालत में है।

राज्य आपदा प्रतिसाद बल की समस्त रेस्क्यू टीमों का नियन्त्रण एवं पर्यवेक्षण जयपुर स्थित कन्ट्रोल रूम द्वारा किया जा रहा है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों द्वारा निरन्तर राज्य के महत्वपूर्ण, सार्वजनिक, राजकीय स्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, तीर्थस्थलों, उद्यानों, रेल्वे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डों, अस्पतालों इत्यादि स्थानों पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मॉक ड्रील एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को किसी भी आपदा या हवाई हमलों की स्थिति में तैयार रहने एवं उपयोग में ली जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

राज्य आपदा प्रतिसाद बल, राजस्थान द्वारा दिनांक 07.05.2025 से अब तक 29 मॉक ड्रील तथा 71 जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है, जो निरन्तर जारी है। एसडीआरएफ टीमों द्वारा दिनांक 13.05.2025 को राज्य के निम्नांकित कस्बों/शहरों में हवाई हमले/आपदा के मध्यनजर मॉक ड्रील/जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

1. रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, लालचन्दपुरा, निवारू रोड (जयपुर)

2. 4th आर०ए०सी०, बटालियन मुख्यालय, चैनपुरा (जयपुर)

3. रेल्वे स्टेशन कापरेन (बून्दी)

4. ग्राम गुडली, केशोरायपाटन (बून्दी)

5. गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (भरतपुर)

6. गुरू गोविन्द सिंह सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, चेतक सर्किल
(उदयपुर)

7. ग्राम मुहामी (अजमेर)

8. एन०आई०एफ०टी० कॉलेज, करवड (जोधपुर)

9. पी०एम० श्री अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जैसलमेर)

10. ग्राम उदारामसर (बीकानेर)

मॉक ड्रील में हवाई हमले के दौरान रेस्क्यू टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही क्षतिग्रस्त भवनों को सुरक्षित करना, घायलों को क्षतिग्रस्त इमारतों से बाहर निकालना एवं प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भिजवाना इत्यादि का अभ्यास किया गया तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम में हमले के दौरान आमजन द्वारा स्वयं एवं परिजनों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाये की जानकारी दी गई।  हवाई हमले /आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों एवं आपदा की स्थिति में की जाने वाली राहत एवं बचाव तकनीकों की जानकारी दी गई। जिसमें नागरिकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीकों जैसे चोट लगने पर प्राथमिक उपचार करने, हमले/आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त भवनों से सुरक्षित बाहर निकलने एवं उपलब्ध संसाधनों की सहायता से स्ट्रेचर तैयार करने तथा कार्डियक अरेस्ट होने पर सीपीआर द्वारा कृत्रिम श्वसन देकर बचाव करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Post A Comment:

0 comments: