Journalists honored on Narada Jayanti, educating the society is also the duty of journalism - Nimbaram. नारद जयंती पर सम्मानित हुए पत्रकार।

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर प्रान्त ने आयोजित किया कार्यक्रम, राजेश त्रिवेदी को मिला 'नारद विभूषण' एवं कमल व मुकेश को भूषण सम्मान

न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने कहा - पत्रकार को भ्रम नहीं होना चाहिए कि उसे सब ज्ञात है, संवाद राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए ही किया जाना चाहिए

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बृहस्पति सभागार में विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर प्रान्त की ओर से आयोजित नारद जयन्ती एवं नारद विभूषण/भूषण उपाधि कार्यक्रम में बोलते हुए बतौर मुख्य वक्ता निम्बाराम ने कहा कि वर्तमान समय संचार व संवाद का समय है। समाज को शिक्षित करना भी पत्रकारिता का कर्म है। राष्ट्रीयता के साथ संवादों को गहन विचार के बाद ही प्रसारित किया जाना चाहिए।

अतिथियों का परिचय विभाग प्रचार प्रमुख लेखाराम विश्नोई ने दिया। संयोजक डॉ कामल जांगिड़ ने नारद जयंती कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश कुलदीप माथुर, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संगीता प्रणवेंद्र प्रोफेसर, रेडियो टेलीविज़न विभाग,  भारतीय जन संचार संस्थान,  दिल्ली ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वाले पत्रकार राजेश त्रिवेदी को नारद विभूषण, नारद भूषण श्यामलाल चौधरी नागौर, नरेश बारासा जोधपुर, कमल वैष्णव जोधपुर, नारद श्री एच एन श्रीमाली उर्फ मुकेश श्रीमाली जोधपुर, कानसिंह शेखावत रिया बड़ी, जितेंद्र कुमार छंगाणी फलोदी, अजय कुमार जोशी सोजत, मनोज कुमार गोयल हनुमानगढ को सम्मानित किया।

इसके तहत नारद विभूषण में 11 हजार व स्मृति चिन्ह, नारद भूषण में पांच हजार व स्मृति चिन्ह और नारद श्री में 11 सौ व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने कहा कि पत्रकार को यह भम्र नहीं होना चाहिए कि उसे सब ज्ञात है। संवाद राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए ही किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्व संवाद केंद्र जोधपुर प्रान्त के अध्यक्ष हरदयाल वर्मा ने वेद,  उपनिषद, विज्ञान के आधार पर शोध कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन विश्व संवाद केंद्र न्यास के सदस्य इंजीनियर राघव शर्मा ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्व संवाद केंद्र जोधपुर प्रान्त के सचिव हेमन्त घोष ने दिया। इस अवसर पर प्रान्त प्रचार प्रमुख पंकज कुमार, विश्व संवाद केंद्र जोधपुर प्रान्त सचिव हेमन्त घोष, डॉ. कमल जांगिड़, अमित पराशर, चंद्रेश शर्मा, सुधांशु टांक, महेश सारस्वत, विशाल शर्मा, मनीष आचार्य, शक्तिसिंह राजपुरोहित, दिनेश चौधरी व लेखाराम बिश्नोई एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post A Comment:

0 comments: