Shani Jayanti will be celebrated with pomp in Hanuman Shanidham. हनुमान शनिधाम में धूमधाम से मनाई जाएगी शनि जयंती। 27 मई को भव्य महोत्सव।

27 मई को भव्य महोत्सव, 251 किलो मालपुआ का होगा प्रसाद वितरण

शनि जयंती पम्पलेट का हुआ विमोचन, भक्तों को मिलेंगी निशुल्क सिद्ध मुद्रिकाएँ

जोधपुरप्रताप नगर स्थित हनुमान शनिधाम में 27 मई, मंगलवार को शनि जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि समस्त देश में शनि जयंती 27 मई को मनाई जाएगी और इसी कड़ी में हनुमान शनिधाम में भी हर साल की तरह इस साल भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी कडी में महोत्सव के पम्पलेट का विमोचन किया गया।

महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, 27 मई को प्रातः सवा नौ बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद सुबह 10:30 बजे सर्व बाधा निवारण हवन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12:15 बजे से भक्तों को 251 किलो मालपुआ का प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से राजेश गुप्ता एंड पार्टी द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।

मंदिर प्रशासन ने बताया है कि मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले सभी भक्तों को तेईस हजार शनि मंत्रों से सिद्ध मुद्रिकाएँ नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। शनि जयंती महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुँचने की उम्मीद है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।

Post A Comment:

0 comments: