जोधपुर। सूर्य नगरी जोधपुर में 29वीं क्रिश्चियन कन्वेंशन गुरुवार को सेंट एंड्रयूज हॉल में धूमधाम से शुरू हुई। यह कन्वेंशन 10 से 14 अक्टूबर तक चलेगी।कन्वेंशन का औपचारिक उद्घाटन अध्यक्ष रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ, उपाध्यक्ष रेव्ह. दलेर मसीह, रेव्ह. अविनाश मैसी, रेव्ह. मनीष राव, पास्टर सैम राजा सिंह और पास्टर विनय अल्फ्रेड ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद विभिन्न चर्चों के फादर का समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
प्रथम दिन के प्रवचन में नई दिल्ली से पधारे रेव्ह. वरिंदर कुमार ने दिया। कार्यक्रम में क्वायर ने मधुर गीतों से प्रभु की आराधना की।
कन्वेंशन में जोधपुर के मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभा का संचालन सचिव श्री अनुराग लाल ने किया।
कन्वेंशन के दौरान मसीही साहित्य, साज-सज्जा की वस्तुओं और अन्य सामग्री की दुकानें भी लगाई गई हैं।
Post A Comment:
0 comments: