जोधपुर
। चांदपोल स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरूवार को नवरात्रि का उत्सव 151 कन्याओं का कन्यापूजन कर मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेता पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज भारतीय परम्परा अनुसार मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 151 कन्याओं का कन्यापूजन कार्यक्रम विद्यालय की उपसमिति के महिला सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य विजेता पुरोहित ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति व अतिथियों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं का पूजन किया गया। जिसमें सबसे पहले बालिकाओं के चरण धोकर, तिलक लगाकर, मोली बांधकर, मुंह मीठा करवाया गया। उसके बाद सभी बालिकाओं को पेंसिल, रबर और बिस्कुट भेट स्वरूप दिया गया। 


अनिता  त्रिवेदी ने कन्या पूजन की जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्री में कन्यापूजन करने से विशेष फल, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में दीपिका, सोनू कल्ला, लीना त्रिवेदी, वनिता श्रीमाली, अंकिता बोहरा और पलक जोशी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेता पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post A Comment:

0 comments: