बाड़मेर में रावण का अहंकार हुआ चूर, 7.50 लाख के पटाखों से जगमगाया आकाश। Ravana's ego shattered in Barmer, sky lit up with firecrackers worth Rs 7.50 L

बाड़मेर विजयादशमी पर्व पर बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में शनिवार शाम को रावण दहन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भव्य रामलीला, गरबा नृत्य और आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देखने को मिला।

3 मिनट में जलकर राख हुआ रावण

करीब 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले को भगवान राम ने अपने अग्निबाण से प्रहार किया, जिससे महज 3 मिनट में पुतला धाराशायी हो गया। साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी क्रमश: 2-2 मिनट में जलकर राख हो गए।

आतिशबाजी ने आसमान को किया रोशन 

आकाश में छाई आतिशबाजी की रंग-बिरंगी और आकर्षक छटा ने मौजूद भीड़ को रोमांचित कर दिया। नगर परिषद ने इस बार आतिशबाजी पर 7.50 लाख रुपए का खर्च किया।

भव्य रामलीला और गरबा का मंचन 

रावण दहन से पहले रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया गया। इसके बाद गरबा डांस का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

उच्च अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भीड़ के जयकारों से गूंजा स्टेडियम

स्टेडियम में हजारों की भीड़ ने रावण दहन का नजारा लिया। रामलीला, गरबा और आतिशबाजी का आनंद लेने आए लोगों ने जय श्रीराम के नारे बुलंद किए और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन का श्रेय रामलीला कमेटी को...

इस भव्य आयोजन के लिए रामलीला कमेटी की प्रशंसा की गई, जिन्होंने विजयादशमी पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार के रावण दहन में सबसे खास बात थी आतिशबाजी की भव्यता, जिसने आकाश को रंगीन पटाखों से भर दिया। भीड़ ने इस नजारे का भरपूर आनंद लिया और जय श्रीराम के नारे लगाए।

बाड़मेर में रावण दहन का यह भव्य आयोजन भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना।

Post A Comment:

0 comments: