Illegal gas refilling busted in Jodhpur: 21 cylinders seized. जोधपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़: 21 सिलेंडर जब्त।

माता का थान थाना क्षेत्र में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई

घरेलू गैस के सिलेंडरों को व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था रिफिल, खतरे की आशंका

जोधपुर। अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे पर रविवार को रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक धड़ा पकड़ा। माता का थान थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में छापेमारी कर टीम ने 21 गैस सिलेंडर जब्त किए। इनमें से 17 घरेलू उपयोग के और 4 व्यावसायिक उपयोग के सिलेंडर थे। प्रवर्तन निरीक्षक महिमा जैन के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस का भी सहयोग रहा।

घरेलू गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग वाले सिलेंडरों में भरा जा रहा था, जो बेहद खतरनाक है और जान लेवा दुर्घटनाओं को न्योता दे सकता है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, फिर भी अवैध रिफिलिंग का यह धंधा जारी रहा।

प्रवर्तन निरीक्षक महिमा जैन ने बताया कि पुलिस की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से अवैध रिफिलिंग में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना के आधार पर पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जब्त किए गए सभी सिलेंडर और उपकरणों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Post A Comment:

0 comments: