प्रतापनगर के चौधरी जमनादेवी स्कूल से 12.5 लाख रुपये और सोने के आभूषणों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी मुकेश सिंह गिरफ्तार
23,000 रुपये और कुछ सोने के आभूषण बरामद, शेष राशि की तलाश जारी
जोधपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी जमनादेवी स्कूल में 17 जनवरी 2025 को हुई लाखों रुपये की नकबजनी की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में थाना स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल मुख्य आरोपी मुकेश सिंह उर्फ मुकन सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज और सहायक पुलिस आयुक्त वृत प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी भवानीसिंह निपु के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कारनामा अंजाम दिया।
18 जनवरी 2025 को प्रार्थी कानाराम (57 वर्ष, निवासी महावीर जैन नगर, गुरुओ का तालाब) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने स्कूल के ऑफिस में घुसकर 12.5 लाख रुपये नकद और लगभग 2 तोले सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल जाँच शुरू की और अनुसंधान के दौरान मुकेश सिंह सोलंकी (22 वर्ष, निवासी गजानन्द कॉलोनी, सुथला, प्रतापनगर) को 15 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान मुकेश के पास से 23,000 रुपये नकद और कुछ सोने के आभूषण (बोर और कान की टोटियाँ) बरामद किए गए हैं। पुलिस शेष चोरी किए गए धन की बरामदगी के प्रयासों में जुटी हुई है। इससे पहले इसी मामले में दो अन्य आरोपियों विक्रम राव और विक्रम उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
विशेष पुलिस टीम:
भवानीसिंह निपु, थानाधिकारी प्रतापनगर, सउनि. भजनीराम, हैड कानि. पुराराम, कानि. श्यामलाल और राजेश शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: