Free Ayurveda camp in Sangriya, full body checkup of 56 people done. सांगरिया में निःशुल्क आयुर्वेद शिविर, 56 लोगों का हुआ फुल बॉडी चेकअप।

स्वस्थ भारत समृद्ध भारत मिशन के तहत आयोजित शिविर में पाइल्स, कब्ज, अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ितों को मिली राहत

डॉ. बंसल ने बताया, 50 से अधिक शिविरों में हजारों लोगों को किया लाभान्वित

जोधपुरस्वस्थ भारत समृद्ध भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया। सांगरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में आयोजित यह शिविर प्रथम फेस में बैंक ऑफ़ इंडिया के पास स्थित डिस्प्ले सेंटर में लगाया गया। शिविर में 56 लोगों ने भाग लिया और उन्हें आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा फुल बॉडी चेकअप की सुविधा प्रदान की गई।

सांगरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिविर संयोजक सुमेरमल जांगिड़ ने बताया कि शिविर में वेट मैनेजमेंट और जटिल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार बंसल, आयुर्वेद फिजिशियन डॉ. राकेश कुमार, और आयुर्वेद सलाहकार भंवर सिंह पंवार, मोहनलाल मीणा, जेठादास वैष्णव, रामरतन माल, ओमप्रकाश भाटी तथा मेडिकल टीम की कमला कंवर और सुनिता चौहान ने अपनी सेवाएँ दीं। बीएमआई मशीन की मदद से 56 लोगों का फुल बॉडी चेकअप किया गया और पाइल्स, कब्ज, अस्थमा, शुगर और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को आयुर्वेदिक परामर्श दिया गया।

डॉ. महेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि 2022 से चल रहे स्वस्थ भारत समृद्ध भारत मिशन के तहत अब तक राजस्थान के विभिन्न शहरों और गाँवों में 50 से अधिक निःशुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनसे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।

शिविर के दौरान सांगरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेरमल जांगिड़, सचिव दीपक माथुर, कल्याण सिंह तुरा, विजय सिंह दहिया, अक्षय जैन, शंकरलाल जांगिड़ और विकास मकवाना आदि उपस्थित रहे और शिविर की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर ने सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में मदद की है और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Post A Comment:

0 comments: